भागलपुर, जुलाई 13 -- प्रखंड अंतर्गत बहुजन चेतना केन्द्र में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता गौतम कुमार प्रीतम और संचालन रवीन्द्र कुमार सिंह ने किया। तुषार गांधी के आगमन पर आयोजित स्वागत सह जनसभा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 11 सदस्यीय एक संयोजन टीम का गठन किया गया। जिसका संयोजक गौतम कुमार प्रीतम को बनाया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 1000 से अधिक लोगों की गोलबंदी की जाएगी। वहीं गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के अलावा मध्य प्रदेश के वरिष्ठ किसान नेता सह पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम, युसूफ मेहर अली सेंटर, मुम्बई से गुड्डी, राजीव गांधी फाउंडेशन, दिल्ली से विजय प्रताप आदि बिहपुर पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...