गाज़ियाबाद, जुलाई 11 -- गाजियाबाद। शहर की युवा क्रिकेट खिलाड़ी तुशिका का दिल्ली प्रीमियर लीग में चयन हुआ है। तुशिका ईस्ट दिल्ली राइडर्स की तरफ से खेलती नजर आएंगी। उनके चयन से परिवार के साथ क्रिकेट एकेडमी में भी उत्साह का माहौल है। शहर से लगातार कई क्रिकेट खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं और राज्य स्तरीय टीम से लेकर आईपीएल और भारत की टीम में जलवा बिखेर रहे हैं। अब राजनगर एक्सटेंशन की उभरती हुई क्रिकेट प्रतिभा तुशिका भी दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी कला दिखाएंगी। पिछले दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया हुई थी। नीलामी में तुशिका का बेस्ट प्राइस 75 हजार रुपये था। ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने तुशिका को बेस प्राइज पर ही अपनी टीम में शामिल कर लिया। हरफनमौला खिलाड़ी तुशिका राजनगर एक्सटेंशन स्थित टीपीजी क्रिकेट एकेडमी में वर्ष...