सोनभद्र, जुलाई 28 -- अनपरा,संवाददाता। आदर्शनगर महिला क्लब औड़ी ने रविवार की शाम धूमधाम से हरियाली तीज पर्व मनाया। इस दौरान महिलाओं ने कैट वॉक से लेकर मेंहदी,परिधान साज सज्जा और नृत्य गायन प्रतियोगिताओं में भी जमकर प्रतिभा दिखायी। निर्णायक मंडल नीलम राय,रीता सक्सेना,अलका ने प्रतियोगिता के आधार तुलिका खण्डेलवाल को तीज क्वीन के खिताब से नवाजा। अन्य प्रतियोगिताओं में नीलू राय,ममता खण्डेलवाल, माया आदि को भी पुरस़कृत किया गया। इस दौरान आयोजन में संयोजिका मोनिका शाह, ऋतु गोयल ,सौम्या,ममता,नीलम राय,रेनु जैन्र,नीतू जैन,अंशु,नीलम सिंह समेत भारी संख्या महिलाओं ने तीज गीत गाये्,खेल प्रतियोगिताओं पासिंग द पार्सल,हाउजी समेत तमाम खेलों के बाद परम्परागत राजस्थानी व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...