डॉ जे. एन. पांडेय, अगस्त 23 -- Libra Horoscope 23 अगस्त 2025, तुला राशिफल: आज क्लैरिटी के साथ सोच पाएंगे। छोटे-छोटे कदमों से भरोसा बनेगा। नए अवसर मिलेंगे। आपको परिवार और दोस्तों का खूब सपोर्ट मिलता है और आज भी मिलेगा। बातचीत के मामले में चीजें आज बेहतर होगी। आप पहले से बेहतर सुनना शुरू कर देंगे। सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। शांति मिलेगी। छोटी-छोटी सफलता का भी जश्न मनाइए। तुला लव राशिफल: आज आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा जब आप पार्टनर के साथ ईमानदारी से बात करेंगे। अगर आप सिंगल हैं तो आज एक प्यारी सी स्माइल और मैसेज अच्छी बातचीत की शुरुआत कर देगा। पार्टनर के साथ शांति भरे पल शेयर करिए। उन्हें पूरे मन से सुनिए। छोटी से छोटी बात पर भी ध्यान दीजिए। केयर करें। इससे भरोसा भी बढ़ेगा और नजदीकियां भी। कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी ना करें। ये भी पढ़ें-...