गिरडीह, मई 5 -- गिरिडीह। अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा रविवार को बिरनी प्रखंड के तुलाडीह के सामुदायिक भवन में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ का आयोजन गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ जो गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा प्रति वर्ष बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूरे भारतवर्ष में किया जाता है उसी के निमित किया गया। इस दौरान बताया गया कि इस वर्ष बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 11 एवं 12 मई 2025 को शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा पूरे भारतवर्ष में एक साथ एवं एक समय प्रातः 8 से 12 के बीच 24 लाख घरों में गायत्री महायज्ञ आयोजन करने का संकल्प लिया गया है। एक साथ एक समय में जब सभी स्थानों पर यज्ञ होगा। इससे पर्यावरण एवं वातावरण स्वच्छ बनेगा। रविवार को यज्ञ का संचालन बिरनी प्रखंड समन्वयक विशेश्वर साव के द्वारा किया गया। इस अवसर प...