नैनीताल, जून 2 -- नैनीताल। एसएस जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की शोध छात्रा डॉ. प्रियंका जोशी ने तुलसी के पौधे में मलेरिया के घातक परजीवी प्लास्मोडियम फाल्सिपरम के खिलाफ असरदार तत्व की खोज की है। यह शोध प्रो. सुभाष चंद्र के निर्देशन में हुआ। प्रियंका ने 50 औषधीय पौधों का अध्ययन कर 1,438 फाइटोकेमिकल्स का डाटाबेस तैयार किया। चुने गए यौगिकों ने विषाक्तता परीक्षण और मॉलिक्यूलर सिमुलेशन में सफलता हासिल की, जिससे नई दवाओं के विकास की उम्मीद बढ़ी। मूल रूप से लोहाघाट के ग्राम चनोड़ा निवासी प्रियंका के पिता त्रिलोचन जोशी बीएसएफ में कार्यरत हैं और मां मंजू जोशी गृहिणी हैं। उनके चाचा किशोर जोशी नैनीताल में वरिष्ठ पत्रकार हैं, जबकि चाची उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में प्रशिक्षण प्रबंधक हैं। प्रियंका की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ...