आरा, दिसम्बर 26 -- आरा, निज प्रतिनिधि। शहर के मौलाबाग में डीपीएस इंटरनेशनल विद्यालय में तुलसी पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी मनाई गई। निदेशक अंकुर आनंद वर्मा ने सभी बच्चों और शिक्षकों के साथ तुलसी पूजन का आयोजन किया। तुलसी की महिमा के साथ-साथ गुणगान, रखरखाव और पूजा की विधि के बारे में बताया। जयंती पर केक काटकर अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं का पाठ किया गया। शिक्षकों में अर्चना सिंह, सानिया, मंजू पांडे, अजीत कुमार सिंह, विश्वनाथ यादव, आशीष कुमार, निखिल कुमार सिंह, विजय कुमार, गौतम कुमार, रूही कुमारी, वैष्णवी कुमारी, अन्य शिक्षक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...