मैनपुरी, दिसम्बर 25 -- शहर के लॉर्ड कृष्णा एकेडमी में गुरुवार को तुलसी पूजन व पूर्व पीएम भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस दौरान अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता व विद्यालय के प्रबंधक डा. राकेश गुप्ता, प्रधानाचार्य अनुपम गुप्ता, निदेशक शशांक गुप्ता ने तुलसी माता का पूजन किया और बच्चों को तुलसी पूजन को प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डा. राकेश गुप्ता ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वहीं छात्रों व शिक्षकों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों को याद किया गया। तुलसी पूजन के दौरान प्रधानाचार्य अनुपम गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में धार्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों का विकास होता है। युवा सेवा संघ ...