जौनपुर, दिसम्बर 26 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के एक विद्यालय में शुक्रवार को तुलसी पूजन कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को तुलसी की उपयोगिता और औषधीय गुणों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। शिक्षकों ने कहा कि हमारा देश संतों की परंपरा वाला देश है, इसलिए ऐसे अवसर पर तुलसी का पूजन कर भारतीय संस्कृति को संजोना आवश्यक है। विहिप के कमल मौर्य ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चे संस्कृति तथा पर्यावरण से जुड़ते हैं और उनमें संस्कार और अनुशासन की भावना विकसित होती है। तुलसी के पत्ते और तना औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं, जिनके नियमित सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और अनेक बीमारियों से बचाव होता है। अंत में सभी शिक्षकों तथा छात्रों ने गमले में लगा तुलसी का पौधा विद्यालय को दान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ...