अलीगढ़, दिसम्बर 26 -- अलीगढ़। महिला शक्ति एवं वीरांगना ग्रुप ने ममता सिंह के दिशा निर्देशन में मधुरानी जादौन के नेतृत्व में नौरंगाबाद स्थित आवास पर तुलसी पूजन के साथ भजनों का आयोजन किया गया। शुभारंभ संगठन की वरिष्ठ मिनी रानी ने तुलसी पर माल्यार्पण कर किया। पूजा सेंगर, भारती गौतम ने सभी को सनातन धर्म एवं संस्कृति की परंपरा के अनुसार रोली टीका, कलावा के साथ तुलसी मैया की आरती की। मंत्रोच्चार के साथ परिक्रमा लगवाई। सभी ने भजनों की प्रस्तुति दी। आशी गौतम ने मेरी मां के बराबर कोई नहीं भजन पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। सुगंधि वार्ष्णेय और ज्योति शर्मा ने सभी को तुलसी के पौधे उपहार स्वरूप दिए। रंजना सेंगर, मनीषा,संजय लता, कृष्णा सिंह, प्रीति गुप्ता, अनीता ठाकुर, अनामिका सिंह, सुनीता राठौर, कुसुम चौहान, मनु सिंह, गरिमा राघव, दीपा शर्मा, मं...