हापुड़, दिसम्बर 25 -- हापुड़ । मिनीलैंड द ग्लोवल स्कूल में तुलसी पूजन दिवस बड़े ही श्रद्धा, आस्था एवं आध्यात्मिक के साथ मनाया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने मिलकर तुलसी माता का विधि-विधान से पूजन किया। शिक्षिका मीनू शर्मा व मुक्ता शर्मा ने तुलसी के औषधीय, धार्मिक एवं पर्यावरणीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए, विद्यार्थियों को इसके संरक्षण का संदेश दिया। विद्यार्थियों द्वारा भजन, मंत्रोच्चार एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति दी गई। प्रधानाचार्या पूनम भटनागर ने भारतीय संस्कृति, धार्मिक परंपराओं तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराते हुए सभी विद्यार्थियों से अपने जीवन में सगुणों को अपनाने तथा प्रकृति से जुड़कर जीवन को स्वस्थ व संतुलित बनाने की प्रेरणा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...