अलीगढ़, दिसम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ जनपद में गुरुवार को तुलसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने तुलसी पूजन कर भजनों को प्रस्तुत किया। महिला शक्ति एवं वीरांगना ग्रुप ने ममता सिंह के दिशानिर्देशन में मधुरानी जादौन के नेतृत्व में उनके नौरंगाबाद स्थित आवास पर तुलसी पूजन एवं भजनों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन की वरिष्ठ मिनी रानी ने तुलसी पर माल्यार्पण कर एवं दीपक प्रज्वलित कर किया। पूजा सेंगर एवं भारती गौतम ने सभी बहनों को सनातन धर्म एवं संस्कृति की परंपरा के अनुसार रोली टीका एवं कलावा के साथ तुलसी मैया की आरती की। मंत्रोच्चार के साथ परिक्रमा लगवाई। सेंटा की नहीं, संतों की भूमि कहिए, मैरी क्रिसमस नहीं जय श्री राम कहिए के जयकारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा। ब्रह्मकुमारी आश्रम से आईं माता ने राधावल्लभ मेर...