प्रयागराज, जुलाई 31 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सरस्वती विद्या मंदिर माधव ज्ञान केंद्र, नैनी खरकौनी में गुरुवार को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र ने तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण से किया। कार्यक्रम में छात्रों ने रामचरितमानस का सामूहिक पाठ किया। शिक्षक राधेश्याम तिवारी ने कहा कि तुलसीदास केवल एक कवि नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और रामभक्ति के महान स्तंभ हैं। इस मौके पर विद्यालय में आजाद सेवा संस्थान की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...