कौशाम्बी, जून 22 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 21 जून की शाम पुलिस को सूचना दी कि उसका 15 वर्षीय बेटा संदिग्ध दशा में घर से लापता हो गया है। खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। एसपी राजेश कुमार ने खोजबीन के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से किशोर की खोजबीन शुरू की। इसी बीच रविवार की सुबह थानाध्यक्ष महेवाघाट भानु प्रताप सिंह को पता चला कि किशोर पड़ोसी जनपद चित्रकूट जिले के राजापुर कस्बा स्थित तुलसी चबूतरे पर बैठा है। थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम भेजकर किशोर को बरामद कराया। लिखापढ़ी कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह माता-पिता की फटकार से आहत होकर घर छोड़कर फरार हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...