घाटशिला, जुलाई 4 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया के तुलसीबनी शिवराम आश्रम में गुरुवार को शुक्लष्टमी तिथि उपलक्ष्य पर गुंडिचा मंदिर में सप्तम दिवस के अवसर पर कन्या पूजन और हरिनाम संकीर्तन सहित आयोजित हुआ। इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया।कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। इसअवसर पर रंजीत दास,रामदास दास, धनंजय दास, मिलन पातर, नाडु दास, परेश मुंडा, सूसेन दास, संतोष कुमार मंडल, रेवती देवी,खूकुमनि दास, पार्वती देवी आदि मौजूद थे। यह कार्यक्रम कोलकाता के समाजसेवी विकास माधोगढ़िया के सौजन्य से आयोजित हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...