गया, अगस्त 3 -- लोहानीपुर गांव में स्थित मंदिर परिसर में रविवार को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण ने कहा कि, तुलसीदास द्वारा रचित महाकाव्य रामचरितमानस और विनय पत्रिका आज भी प्रासंगिक है। वक्ताओं ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन, काव्य और समाज सुधार में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। श्रीरामचरितमानस के माध्यम से जन-जन तक भक्ति और मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों को पहुंचाने के उनके प्रयासों की सराहना की गई। सामाजिक कार्यकर्ता रामाधार सिंह की पहल पर हुए आयोजन में मऊ पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, एडवोकेट इंद्रजीत, नीरज कुमार, संजीत कुमार, उपेंद्र सिंह और शत्रुघ्न सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...