संभल, जुलाई 31 -- एसएम कॉलेज में रानी रामकली सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को तुलसीदास और मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ राम आधार सिंह यादव संयोजक रानी रामकली सांस्कृतिक क्लब ने मां सरस्वती, संत तुलसीदास और मुंशी प्रेमचंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। रागिनी, मुक्ता, राधा ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर डॉ. स्कंद, डॉ.कंचन त्रिपाठी, डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. प्रीति रानी समेत महाविद्यालय की सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...