गोरखपुर, अगस्त 20 -- मोतीराम अड्डा। एम्स थानाक्षेत्र क्षेत्र के बहरामपुर में तुर्रा नाले में मंगलवार को एक युवक का शव देख इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान होने के बाद पता चला कि वह सोमवार से ही लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। एम्स थानाक्षेत्र के कुसम्ही कोठी निवासी दिनेश राजभर (28) पुत्र राम कठिन सोमवार सुबह मजदूरी करने के लिए घर से निकला। वह देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोग चिंतित होकर क्षेत्र में तलाश करने लगे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह एक राहगीर ने तुर्रा नाले में शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की कोशिश की तो उसकी पहचान एम्स थानाक्षेत्र क्षेत्र के कुसम्ही कोठी निवासी दिनेश राजभर के रूप में हुई। वह दो बच्चों का पिता था।

हिंदी हि...