गोरखपुर, अगस्त 29 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा क्षेत्र में गुरुवार को घर से तुर्रा नाले की तरफ टहलने निकली युवती को गांव का युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। उलाहना देने पर आरोपित और उसका भाई युवती के पिता को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। युवती के पिता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर युवती की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती गुरुवार को गांव के बाहर तुर्रा नाले की तरफ घूमने गई थी। आरोप है कि गांव का रहने वाला तुलसी ने युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। युवती का पिता जब उलाहना देने आरोपित के घर गया तो आरोपित और उसका भाई गालियां देने लगे। धमकी दी कि शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...