मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- कुढ़नी। प्रोजेक्ट अमृत के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के तीसरे चरण का रविवार को शुभारंभ किया गया। इस दौरान तुर्की मेलागाछी स्थित तालाब की सफाई की गई। संत निरंकारी मिशन के मीडिया प्रभारी आशीष ने बताया कि परियोजना का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं है, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है। इस मौके पर तुर्की ब्रांच के मुखी कुमार राजन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...