मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तुर्की थाने में जब्त शराब की चोरी कर उसे अवैध ढंग से बेचा जा रहा था। इस गोरख धंधे में शराब माफिया के साथ थाने का एक सिपाही भी शामिल है। जो धंधेबाजों के साथ मिलकर शराब चोरी कर उसे बेचता था। शराब चोरी करते रंगेहाथ धराए एक चोर से पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है, जिसके बाद दारोगा के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें दो धंधेबाजों को नामजद और थाने के सिपाही को अज्ञात बताते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। तुर्की थाने के दारोगा बबलू कुमार ने एफआईआर में कहा है कि बीते 16 जनवरी की देर शाम साढ़े पांच बजे पुराना तुर्की थाना भवन में लंबित कांड का प्रदर्श लाने के लिए चौकीदार विश्वत कुमार को साथ में लेकर पहुंचा था। मोबाइल टॉर्च की रोशनी में पुराना थाना के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि मालखाना से निकलकर तीन ल...