दरभंगा, फरवरी 20 -- बहेड़ी। डायल 112 की पुलिस ने मंगलवार को तुर्की गांव से एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि डायल 112 के पुलिस अवर निरीक्षक हरिशंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस गश्ती दल को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त गांव में एक शराबी को नशे की हालत में हो हंगामा करते हुए ग्रामीणों द्वारा पकड़कर रखा गया है। पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान इसी गांव के विनोद लाल देव के पुत्र पुनित कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने उसे थाना परिसर में लाकर ब्रेथ एनालाईजर मशीन से उसकी जांच की। जांच में उसके शरीर में अल्कोहल पाए जाने की पुष्टि हुई। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर उक्त आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...