घाटशिला, नवम्बर 13 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ की तुरामडीह यूसील कॉलोनी में बुधवार को बैठक हुई। संघ के कार्यकारी महासचिव सृजन टुडू के आवास पर आयोजित बैठक में 15 नवंबर को बिरसा जयंती सह जनजातीय गौरव दिवस तुरामडीह कॉलोनी में धूमधाम से मानने का फैसला लिया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के बीच चित्रांकन व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता सहायक सचिव मानिक चंद्र मुर्मू ने की।बैठक में संघ की ओर से सृजन टुडू, मानिक चंद्र मुर्मू, मंगल टुडू सुनील दिग्गी ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...