सीवान, जून 7 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर के मखदूम सराय स्थित तुरहा टोली मुहल्ले में बिजली कंपनी की विशेष छापेमारी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को बिजली चोरी के आरोप में रंगे हाथों पकड़ लिया। ये लोग मीटर बायपास कर अवैध तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे थे। कंपनी ने तत्काल प्रभाव से इन पर 61 हजार छह सौ 84 रुपये का जुर्माना ठोका है और सराय थाना में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दिया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई बिजली कंपनी को कई दिनों से इलाके में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की सूचना मिल रही थी। कंपनी के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सेक्शन-1 के जेई कुंदन कुमार सिंह की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तुरहा टोली इलाके में अचानक छापेमारी की, जहां तीन उपभोक्ता गैरकानूनी तरीके से बिजली जलाते पाए गए। बिजली कं...