मोतिहारी, जनवरी 17 -- तुरकौलिया। पुलिस ने शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी शराब बरामद किया है। छापेमारी में पांच शराब तस्कर को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर में जयसिंहपुर चिलराव के नीरज कुमार यादव, नन्दलाल राय, मैनेजर साहनी, राजेश राय व भगवान राय के पुत्र महंथ यादव शामिल हैं। पुलिस पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर नयका टोला के पीतांबर सिंह के घर पर भी छापेमारी की। करीब 600 लीटर शराब बरामद किया गया। बताया जाता है कि तुरकौलिया थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी के नेतृत्व में शराब बरामदगी और शराब तस्करों को पकड़ने के लिए थाना क्षेत्र के कवलपुर, जयसिंहपुर चिलराव, जयसिंहपुर घरबारी टोला, वृत्तिटोला सहित अन्य जगहों पर छापेमारी किया। जहां से शराब बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि विशेष छापेमारी अ...