मोतिहारी, जुलाई 31 -- तुरकौलिया। तुरकौलिया बाजार गयी एक किशोरी का अपहरण करने का मामला उजागर हुआ है। मामले में अग़वा किशोरी के मामा ने प्राथमिकी करायी है। अगवा लड़की कोटवा थाना के मच्छरगावां पंचायत के एक गांव की है। अगवा लड़की के मामा ने कहा है कि उसकी भांजी तुरकौलिया बाजार गयी थी। जहां से सुगौली थाना के विशुनपुरवा गांव के अभिनव जबरन गाड़ी पर बैठा कर भाग गया है। उन्होंने आशंका व्यक्त किया है कि उनकी भांजी को वह अग़वा कर हत्या कर फेंक सकता है। मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर वैज्ञानिक तरीके से कथित अगवा किशोरी की बरामदगी के लिए छापेमारी करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...