संभल, अक्टूबर 12 -- शायरिस्तान फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को शरीफुल हसन ज़ैदी के आवास पर मुशायरे का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय शायरों के साथ-साथ बाहर से आए शायरों ने भी अपने खूबसूरत कलाम प्रस्तुत किए। मुशायरे की शुरुआत असकरी जाफरी द्वारा शम्मा जलाकर की गई, जिसके बाद मुशायरे का माहौल रौशन हो गया। कार्यक्रम की सदारत बुज़ुर्ग शायर रज़ी सिरसीवी ने की जिन्होंने अपने अनुभव और शायरी से महफ़िल को और भी यादगार बना दिया। देर रात तक चले इस मुशायरे में बड़ी संख्या में शायरी प्रेमी और अदब के चाहने वाले उपस्थित रहे। हर शायर ने अपनी खास ग़ज़लों और शेरों से श्रोताओं का दिल जीत लिया। खासकर कुछ शायर ने ख़ास मुकाम पाया और महफ़िल में बार-बार वाह-वाह की आवाज़ें गूंजती रहीं। जिसमें शायरों ने जब दुश्मनी की सारी हदों से गुज़र गए, फिर दोस्ती का हाथ बढ़ा...