बिजनौर, अगस्त 2 -- नजीबाबाद। आईडियल सिंगिंग एकेडमी की ओर से महान गायक मौ रफी की - 45वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर मौ रफी के चाहने वाले कलाकारो ने उनके गीत गाकर स्वरांजली अर्पित की। इस मौके पर मौ रफी साहब को 'भारत रत्न' दिये जाने की मांग की। पद्मश्री मौहम्मद रफी की 45वीं पुण्यतिथि पर एक गीतो भरी शाम का आयोजन किय गया। आइडियल सिंगिंग एकेडमी नजीबाबाद के गायको ने उनके सदाबहार नग़मे गाकर स्वरांजली अर्पित की। मौ गडरियान में शमशाद अहमद के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शमशाद अहमद ने पत्थर के सनम तुझे हमने मौहब्बत का खुदा जाना। शादाब जफर ने आने से उस के आये बहार जाने से उस के जाये बहार। अजय वर्मा ने ओ मेरी महबूबा, महबूबा आदि गीत सुनाये। अनीस खां, हसीन खां एडवोकेट ने नग़मे पेश कर समां बांध दिया। नफीस अहमद, जुल्फूकार अहमद, नाजिश खां, नौशाद मुल्तान...