लखीमपुरखीरी, जून 2 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। फूल बाबा आश्रम में नारायणी मंदिर में आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव के सातवें दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा व्यास आचार्य अंजनी शरण महाराज ने भगवान श्रीराम और निषादराज केवट के बीच हुए संवाद का भावपूर्ण वर्णन कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। रविवार की शाम जैसे ही कथा व्यास ने यह प्रसंग प्रारंभ किया, समस्त पंडाल श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो उठा। आचार्य ने कहा कि राम-केवट संवाद केवल दो व्यक्तियों के मध्य वार्तालाप नहीं, बल्कि यह आत्मा और परमात्मा के मिलन का प्रेरणास्पद उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जब भक्त अपने आराध्य में पूर्ण समर्पित हो जाता है, तब स्वयं भगवान उसकी ओर खिंचे चले आते हैं। इसी भावना से ओतप्रोत होकर भगवान श्रीराम स्वयं गंगा पार कराने के लिए केवट के पास आते हैं।...