प्रयागराज, अप्रैल 26 -- साहित्यकार व रेडियो नाटककार राजेन्द्र तिवारी की जयंती पर शनिवार को हिन्दुस्तानी एकेडेमी में संगीत संध्या आयोजित की गई। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण और विशिष्ट अतिथि शिवकुमार पाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलाकार मीनाक्षी दास, श्रुति सिंह चौहान, प्रतिक्षा मिश्रा, महुआ राज त्रिपाठी, सूर्यकांत और रूबी कांत ने सामूहिक रूप से गीत चितवन को दे विराम दृष्टि ने किया प्रणाम..., बार-बार खनके कंगना..., तुम जीवन धन तुम प्राण हमारे.. और जाओ चमको ना चंदा अंगनवा मोरे.. प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगकर्मी अभिलाष नारायण, हरि मालवीय, राकेश मालवीय, उदय चंद्र परदेसी, सुधीर कुमार तिवारी, रंजन पांडेय ने विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ. अशोक शुक्ला, दिलीप कुमार तिवारी, संयोजन सुधीर कुमार तिवारी ने कि...