उन्नाव, अप्रैल 8 -- बीघापुर। हिंदी के प्रख्यात समालोचक व कवि डॉक्टर सूर्य नारायण शुक्ला की जयंती पर सिकंदरपुर कर्ण परिमल वाटिका में कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कवियों ने राष्ट्र प्रेम, श्रृंगार, हास्य व्यंग्य व गीत गजलों के माध्यम से श्रोताओं को आनंद विभोर किया। आयोजक भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ल ने कवियों को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया। उन्होंने बैसवारा की साहित्यिक भूमि पर कवियों का स्वागत करते हुए अपने पिता के साहित्यिक स्मृतियों को संरक्षित करने का संकल्प लिया। देश में बने नए वक्फ कानून पर कविता पढ़ते हुए इटावा के गौरव चौहान ने कहा कुशल नीति से हर बाधा से आज निकल कर दिखा दिया। अटल बिहारी की पीढ़ी ने काम अटल कर दिखा दिया। लस्त पस्त सब हुए विरोधी, पीटे अब अपनी छाती है। वक्त बदलने वालों ने अब वक्फ बदल कर दिखा दिया। बंगाल की कवियत्री...