कानपुर, अप्रैल 29 -- कानपुर। तुम्हरे भजन राम को पावे, जनम जनम के दुख बिसरावे.. के उद्घोष के बीच मंगलवार को 501 महिलाओं ने भव्य कलश एवं ध्वजशोभा यात्रा निकाली। यह यात्रा कृपा धाम मंदिर परिसर से निकाली गई। रास्तेभर भक्तों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा की। इंडस्ट्रियल स्टेट, कालपी रोड स्थित कृपा धाम मंदिर में पांच दिवसीय संगीतमय भक्तमाल कथा मंगलवार से शुरू हुई। इससे पहले सुबह मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा शास्त्रीनगर काली मठिया से गड़रियनपुरवा से घूमते हुए दो किमी परिधि क्षेत्र की परिक्रमा पूर्ण कर मंदिर प्रांगण में विश्राम पाई। दूसरे सत्र में भक्तमाल कथा की शुरुआत में सुनील कपूर, सपना कपूर, राजीव चतुर्वेदी, गुड़िया चतुर्वेदी ने व्यास पीठ का पूजन किया। कथा के प्रथम दिवस दिल्ली से आए रामकथा वाचक एवं भागवताचार्य आचार्य कृष्ण गोपाल सुवेदी ने कहा कि ...