बोकारो, मार्च 9 -- बोकारो। शनिवार को शाम को तुपकडीह नहर किनारे स्थित गैराज में आग लगने के कारण दो वाहन जल कर राख हो गए। घटना शॉर्ट शर्किट के कारण होने से बताई जा रही है। गैराज संचालक ने बताया कि सब कुछ सामान्य था , काम कर रहे थे कि टायर फटने की आवाज आई और उसके बाद हम सब थोड़े ही देरी में आग का भयंकर रूप देखने लगे । जल्दी में लोग पहुंचे और आग पर काबू पाया। थोड़े देर में आये दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...