बोकारो, अप्रैल 23 -- तुपकडीह रेलवे स्टेशन आने वाले दिनों में बदला बदला नजर आएगा। वर्तमान में नये स्टेशन भवन का निर्माण किया जा रहा है। नया ओवर ब्रिज बन रहा है। इस तुपकाडीह स्टेशन में एक प्लेटफार्म व दो रेल लाइन का विस्तार होगा। सूत्रों के अनुसार नया भवन इसी वर्ष नवंबर माह में संवेदक के माध्यम से रेल विभाग को सौंपने के बाद पुराने भवन को तोड़कर लाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्टेशन मैनेजर सुधीर कुमार ने बताया कि दो आरक्षण केंद्र भी बनेंगे। साथ ही रेलवे के पुराने क्वाटरों का जीर्णोद्धार होगा। टीटी लाइन में भी पेसेंजर ट्रेन चलाने की खबरें सुनने को मिल रही है। फिलहाल तीन जोड़ी पेसेंजर ट्रेनों का यहां ठहराव होता है। एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिलाना विभाग का काम है। स्थानीय लोगों के साथ साथ दूर दराज के लोग तत्काल टिकट का लाभ ले रहे हैं।...