मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तुझे खो दिया हमने पाने के बाद...। पत्रकार, साहित्यकार और राजनीतिज्ञ सुरेश अचल की 5 मई को 30वीं पुण्यतिथि है। उनपर यह उक्ति सटीक बैठती है। ये बातें रविवार को पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर उन्हें याद करते हुए साहित्यकारों ने कही। प्रमोद कुमार, संजय पंकज समेत अन्य साहित्यकारों ने कहा कि रचनात्मकता की बेचैनी लिए जीवनपर्यंत वे चलते रहे, संघर्ष करते रहे फिर भी अचल रहे जीवनमूल्यों और सामाजिक दायित्वों के लिए। कहने की आवश्यकता नहीं कि साहित्य, संस्कृति, पत्रकारिता, सामाजिकता और राजनीतिक सरोकार का यह चिर-परिचित चेहरा कविवर सुरेश अचल का था। मुजफ्फरपुर का एक दौर राष्ट्रीय राजनीति के ऐतिहासिक परिवर्तन का दौर रहा है। क्रांतिकारी सेनानी जॉर्ज फर्नांडीस के अन्यतम सहयोगी के रूप में सुरेश अचल जी की भूमिका म...