रांची, सितम्बर 23 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की एवरग्रीन दुर्गा पूजा समिति तुको के तत्वावधान में दुर्गा पूजा की तैयारी चरम पर है। दुर्गा पूजा पंडाल और प्रतिमा को कलाकार अंतिम रूप देने में लगे हैं। वहीं पूजा पंडालों में विद्युत सज्जा की जा रही है। दुर्गा मंदिर परिसर में काल्पनिक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य में पूजा समिति के सदस्यों के साथ कलाकार और कारीगर लगे हैं। वहीं पूजा समिति के अध्यक्ष बलराम सिंह ने बताया कि सप्तमी को शाम में सूजी का हलवा और अष्टमी को खीर का वितरण किया जाएगा। नवमी की रात में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही शाम में खिचड़ी का वितरण किया जाएगा। दो अक्तूबर को विजयादशमी के दिन मूर्ति विसर्जन और आतिशबाजी के बीच रावण दहन किया जाएगा। नीलकंठ...