चाईबासा, फरवरी 13 -- चाईबासा। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुईबीर में पीएलवी हेमराज निषाद पीएलवी जया रवि के द्वारा 90 डेज स्कीम के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जहां शिक्षक की उपस्थिति में बच्चों को जरूरी एवं महत्वपूर्ण कानूनी संबंधित बातों से अवगत कराया गया ताकि वह अपने हक और अधिकार के प्रति सजग रह सके। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सभी 6 से 14 साल तक के बच्चों को शिक्षा देना अनिवार्य है, निशुल्क शिक्षा देने का प्रावधान है। उपस्थित बच्चों को गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी देकर बताया गया कि अगर कोई गलत नियत से आपको टच करता है तो वह बेड टच होता है, उसकी शिकायत अपने शिक्षक या माता-पिता से अवश्य करें। बाल व...