जौनपुर, अगस्त 8 -- जफराबाद। क्षेत्र के जगदीशपुर तिराहे से गुरुवार की पुलिस ने तिहरे हत्याकांड के वांछित महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 25 मई की रात को सुल्तानपुर कांध गांव निवासी लालजी तथा उनके दो पुत्रों गुड्डू तथा यादबीर की उनके कारखाने में हथौड़े से सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी। घटना में जगदीशपुर निवासी पलटू राम नागर, उनके पुत्र अरविंद नागर और एक दामाद पर मुकदमा दर्ज हुआ था। घटना के बाद पुलिस की जांच में तह खुलने लगा। घटना में अब तक छह लोग आरोपी बन चुके हैं। पुलिस पांच लोगों को इसके पहले गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। पुलिस घटना में शामिल मनीषा पत्नी अरविंद के तलाश में लगी हुई थी। गुरुवार को सीओ सिटी देवेश सिंह, थानाप्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह के निर्देश पर चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह ने जगदीशपुर तिराहे से मनीषा को गिरफ्तार कर लिया। स...