मिर्जापुर, फरवरी 24 -- हलिया। गड़बड़ा धाम में सोमवार को तीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दर्शन किए। मंदिर का कपाट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, और पूरे क्षेत्र में मां के जयकारे गूंजने लगे। सेवटी नदी के घाटों पर स्नान के बाद श्रद्धालु माला, फूल, नारियल और चुनरी लेकर मां के दरबार में पहुंचे। सुबह मंगला आरती से पहले ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक रही। श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रशासन और पुलिस व्यवस्था संभालते रहे, जबकि सीसीटीवी से निगरानी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...