नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, का. सं.। शास्त्री पार्क इलाके में बस का इंतजार कर रही एक महिला से बदमाश मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर झपटमार की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, 47 वर्षीय मीनू मिश्रा दिलशाद कॉलोनी में रहती हैं। वह तीस हजारी कोर्ट में न्यायिक सहायक हैं। छह नवंबर की शाम करीब 5.10 बजे वह श्याम गिरी मंदिर के सामने वाले बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान कॉल आने पर वह मोबाइल फोन पर बात करने लगीं। तभी बस स्टॉप पर बैठा एक लड़का पीछे से आया और उनका मोबाइल फोन झपटकर जंगल की ओर भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...