फरीदाबाद, अक्टूबर 1 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में गुरुवार को तीस स्थानों पर एक हजार से अधिक रावण के पुतलों का दहन होगा। वहीं, जिले में 14 से अधिक जगहों पर दशहरा मेला का आयोजन किया जाएगा। इन सभी जगहों पर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले खड़े किए गए। ओल्ड फरीदाबाद स्थित बराही तालाब में होने वाला रावण दहन सबसे रोमांचक होगा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। भीड़ को देखते हुए वाहनों के रास्ते भी बदले जाएंगे। ओल्ड फरीदाबाद के बाराही तालाब में 65 फुट का लंबा रावण मुंह से आग उगलेगा और हाथों से तलवार चलाता दिखाई देगा। स्मार्ट सिटी में विजय दशमी के उत्सव का माहौल दिखाई दे रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने रावण दहन के आयोजकों की चिंता बढ़ाई है। मौसम विभाग ने दो अक्तूबर को बारिश की आशंका व्यक्त की है। दशहरा मैदान में अपनी दुकान सजाने की उम...