फतेहपुर, जुलाई 9 -- फतेहपुर। 15 जुलाई तक चलाए जाने वाले विशेष अभियान के तहत परिवहन विभाग ने वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है। एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा गौतम ने यात्रीकर अधिकारी अखिलेश चर्तुवेदी के साथ 30 विद्यालय वाहनों पर कार्यवाही की। साथ ही सड़क किनारे खड़े वाहनों के साथ ही एफसीआई के वाहनों पर भी कार्यवाही की गई। वहीं सड़क किनारे दुकान संचालित करने वाले मि्त्रिरयों को नोटिस देने का निर्णय लिया गया। 15 जुलाई तक चलाए जाने वाले विशेष अभियान के क्रम में एआरटीओ ने विद्यालय वाहनों की जांच पड़ताल की। जिसके दौरान प्रपत्र कम पाए जाने के साथ ही क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाने वाले ओवरलोड व सीट आदि सही न होने के अलावा विभिन्न विद्यालयों के वाहन अनफिट पाए जाने पर इनके खिलाफ कार्यवाही की। एआरटीओ ने बताया कि अब तक तीस विद्यालय वाहनों पर क...