छपरा, मई 2 -- दिघवारा। दिघवारा पुलिस ने बसतपुर खजुरबानी में छापेमारी की। बांसवारी में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे चार लोग पुलिस को देखते भाग निकले। पुलिस ने मौके से तीस लीटर देशी शराब बरामद किया। इस संबंध में चार लोगो को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी से जान माल की सुरक्षा की गुहार छपरा l जिले के रिविलगंज प्रखंड के समसुद्दीन पुर मोहल्ला के रहने वाले वैभव कुमार राठौर ने सीनियर एसपी को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। कहा गया है कि दवा खरीदने हाई स्कूल चौक पर गए थे कि कुछ लोग केस उठाने की धमकी दिये तथा मारपीट करने लगे और मोबाइल छीन ली । अपहरण करके ले जाने लगे। किसी तरह अपनी जान बचाए। उन्होंने एसपी से कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। ट्रक के धक्के से घायल साइकिल सवार की इला...