गाजीपुर, अप्रैल 20 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव स्थित एनएच 24 से ब्लाक मुख्यालय होते हुए सीएचसी तक जाने वाले करीब तीन सौ मीटर लंम्बे मार्ग पर दशकों बाद जलनिकासी की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद बढ़ गई। शासन ने इसके निर्माण की हरी झंडी देने के साथ ही जरूरी तीस लाख का बजट भी मंजूर कर लिया है। पक्के नाले के निर्माण की मंजूरी और धनराशि जारी होते ही इसके टेंडर की प्रक्रिया के बाद नाले का निर्माण क्षेत्र पंचायत निधि से तेजी शुरू करा दिया गया है। निर्माण की पूरी निगरानी खुद अधिकारी पल पल कर रहे है। इसके निर्माण पूरा होने के बाद लोगों को आवागमन में सहुलियत होने के साथ ही जलनिकासी से भी निजात मिल सकेगी। अधिकारियों के मुताबिक इस नाले का निर्माण अगले तीन महीनें में‌ पूरा करने का शासन ने समय सीमा तय कर रखी है। अब तक तीस फीसदी नाले क...