विकासनगर, मई 25 -- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध स्नातक और स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए समर्थ पंजीकरण पोर्टल 24 मई से खोल दिया गया है। छात्रों को पंजीकरण के लिए प्रथम चरण में ईमेल और मोबाइल नंबर के साथ ही अपना पूरा प्रोफाइल पंजीकृत करना होगा, जिसके लिए 50 रुपये शुल्क अदा करना जरूरी है। दूसरे चरण में एक जून से 30 जून के बीच विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और प्रोग्राम चयनित कर पूरे विवरण की छाया प्रति अपने पास सुरक्षित रखनी जरूरी है। राजकीय महाविद्यालय सुद्धोवाला के प्राध्यापक डॉ. डीएस मेहरा, पीजी कॉलेज डाकपत्थर की प्राध्यापक डॉ. दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए दोनों चरणों में समर्थ पोर्टल पर आवेदन पूरा करना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...