बदायूं, जुलाई 25 -- तीसरे सावन को लेकर कांवड़ियों का काफिला निकल पड़ा है। शुक्रवार 25 जुलाई की शाम से पुलिस प्रशासन रूट डायवर्जन लागू कर देगा। जिसके बाद जनपद में हाईवे से लेकर मार्गों तक निकलने वाले हल्के-भारी रूट डायवर्जन के अनुसार निकलेंगे। तीसरे सोमवार को तीन गुना भीड़ रहने की उम्मीद है इसलिए आज से रूट डायवर्जन लागू हो जायेगा। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में ट्रैफिक विभाग की ओर से रूट डार्यवजन प्लान सावन के महीने को लेकर बना रखा है। सावन महीने में भारी/मध्यम/ हल्के वाहन का यातायात डायवर्जन को लेकर मार्ग व्यवस्था व ट्रैफिक प्लान ही व्यवस्था बनाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...