बस्ती, मई 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार पर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। सुबह जहां हनुमान मंदिरों में आस्था के बीच पूजन-अर्चन किया, वहीं दोपहर बाद जगह-जगह भजन-कीर्तन और सुंदरकांड पाठ का आयोजन करके भंडारा किया गया। श्री हनुमान का उद्घोष करके प्रसाद चढ़ाया और प्रसाद ग्रहण किया। चौक-चौराहे पर पूड़ी-सब्जी और हलुआ व शरबत का प्रसाद वितरित किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं में उल्लास दिखा। मंदिरों के साथ घरों में भक्तों ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। गांधीनगर पक्के बाजार के हनुमानगढ़ी में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से देर शाम तक उमड़ी रही। यहां भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन किए और प्रसाद चढ़ाया। धूप, अगरबत्ती और कपूर जलाकर पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की। संकट हरण की विधि-विधान से अर्चना कर मन्न...