सीतामढ़ी, जून 18 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। मुख्यालय डुमरा के सीमरा स्थित पुलिस केन्द्र में गृहरक्षक के रिक्त 439 पदों पर चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में तीसरे दिन 832 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें विभिन्न दक्षता परीक्षा पास कर 206 अभ्यर्थी सफल हुए। होमगार्ड के जिला समादेष्टा गौतम कुमार ने बताया कि गृहरक्षकों की बहाली प्रक्रिया के तहत मंगलवार को जिले में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कुल 1400 अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था, इसमें से 832 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा के पहले चरण में 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें से 219 अभ्यर्थी सफल पाए गए। इसके बाद इन अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीना की माप की गई। निर्धारित मानकों के अनुसार परीक्षण में 13 अभ्यर्थी विफल घोषित किए गए। इस प्रकार कुल 206 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण क...