कन्नौज, मई 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले अज्ञात शव मिला था। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर की है। शव लेने परिजन कन्नौज मोर्चरी हाउस पहुंच गए। मृतक की शिनाख्त सकरावा थाना क्षेत्र के कांकरपुर निवासी संजय मिश्रा (52) पुत्र ईश्वर दयाल मिश्रा के रूप में हुई है। 28 अप्रैल की देर शाम सकरावा रोड पर सुल्तानपुर गांव के पास बरसाती नाले में एक शव पड़ा मिला था। शव की हालत देखने में 4 से 5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। सोशल मीडिया के माध्यम से परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई। वहीं परिजन कन्नौज स्थित मोर्चरी हाउस शव लेने के लिए पहुंच गए हैं। मृतक के परिजनों के अनुसार संजय मिश्रा की पत्नी रुचिता देवी की सड़क दुर्घटना में 8 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी थी। उनक दोनों पुत्र बाहर नौकरी करते है...