लखनऊ, नवम्बर 19 -- मलिहाबाद के मुजासा गांव में रेलवे ट्रैक पर 20 वर्षीय विकास कुमार का शव मिलने के मामले में बुधवार को तीसरे दिन अंतिम संस्कार किया गया। दोपहर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्र कौशल किशोर पाठकगंज गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारीजनों को ढाढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। परिवारीजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पाठकगंज गांव निवासी डाला चालक रामगोपाल रावत के बेटे विकास रावत का शव सोमवार शाम को मुजासा गांव में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। राम गोपाल ने माल के एक गांव में रहने वाली युवती के पिता और भाई पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिवारीजनों ने शव कस्बे में सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया था। मलि...